नई दिल्ली, जनवरी 28 -- राजस्थान में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र को एक अच्छा प्रतिनिधि रामविलास मीणा के रूप में मिला है। मैं तो यह माला भज रहा हूं, हे पपलाज माता मेरे गले में जो घंटाली बांध रखी है वह विधायक रामविलास मीणा के गले में बंध जाए। जैसे अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का वैराग्य हो गया और वह महाकुंभ में जाकर महामंडलेश्वर बन गईं। इसी तरह अगर मैं भी कुंभ मेले में गया और वहां वैराग्य हो गया तो विधायक रामविलास मीणा का मंत्री बनने के लिए और भी रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी धर्म संस्कृति पर हमें अडिग रूप से चलना है। कुछ राजनीतिक लोग ऐसे हैं, जो देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे भाई जो मंदिर जाते हैं और यह कहते हैं हम हिंद...