चम्पावत, जून 2 -- टनकपुर। मानसून से पूर्व प्रशासन ने क्षेत्र में होने वाली आपदा से निपटने को कार्यवाही शुरू कर दी है। बरसात के दिनों में किरोड़ा नाले का रुख गांव की ओर रोकने के लिए चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है। बरसात के दिनों में उफनते किरोड़ा नाले का रुख गांव की ओर होने से ककरालीगेट, आमबाग, बोहरागोठ, नायकगोठ एवं थवालखेड़ा में तबाही का मंजर देखने को मिलता है। चैनेलाइजेशन होने से ग्रामीणों को जल भराव, फसलों की क्षति और भू-कटाव से राहत मिलेगी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राकेश यादव ने बताया कि बरसात के दिनों में किरोड़ा नाले का जल प्रवाह गांव की ओर रोकने को किरोड़ा नाले के अप और डाउनस्ट्रीम में चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...