चाईबासा, फरवरी 27 -- गुवा । किरीबुरु के हिलटॉप टाउनशिप स्थित बाबा रत्नेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की रात एक अद्भुत घटना घटी। मंदिर परिसर में स्थित नंदी महाराज की प्रतिमा द्वारा दूध ग्रहण करने की खबर फैलते ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के माध्यम से इस खबर के तेजी से वायरल होने के बाद आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु विशेष पात्र में दूध लेकर मंदिर पहुंचे। कैमरों में कैद हुआ चमत्कारी दृश्य:-भक्तगण अपने-अपने तरीके से नंदी महाराज को दूध पिलाने लगे। कोई चम्मच से तो कोई छोटे पात्र से दूध अर्पित कर रहा था। हर बार चम्मच में भरा दूध नंदी महाराज के मुख के पास ले जाते ही समाप्त हो जाता, जिससे श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो गए। इस अद्भुत दृश्य को भक्तों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो और तस्वीरें ...