जमशेदपुर, जुलाई 8 -- जमशेदपुर अरविंद सिंह चक्रधरपुर रेल मंडल में पहाड़ काटकर नई लाइन बिछाई जाएगी, ताकि ट्रेनों के आवागमन में सहूलियत हो। 35 किलोमीटर की यह नई लाइन झारखंड के किरीबुरू और ओडिशा के बड़बिल को जोड़ेगी। इस बारे में मंडल से प्रस्ताव से रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही डीपीआर का काम शुरू होगा। अभी तक दोनों जगहों के बीच सड़क मार्ग से ही आवाजाही की जाती है। किरीबुरू और बड़बिल को लौह अयस्क की खदान क्षेत्र के रूप में जाता है। यहां सरकारी और निजी कंपनियां खनन में काम करती है। ऐसे में नई रेल लाइन से यात्रियों को सुविधा होने के साथ मालगाड़ियों से ढुलाई में भी आसानी होगी। चक्रधरपुर मंडल ने दोनों स्टेशनों की महता को देखते हुए इसके बीच लाइन बिछाने को सर्वे कराया है। सर्वे रिपोर्ट को रेलवे बोर्ड भेजा गया है, ताकि मंजूर...