चाईबासा, अगस्त 1 -- गुवा । सेल के किरीबुरू लौह अयस्क खदान के एचआरडी में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 6 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। दशकों तक अपनी सेवा समर्पित करने वाले इन कर्मियों के योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। किरीबुरू सेल के विभिन्न विभागों से कुल 6 कर्मचारी 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। इन सभी ने लगभग 33 से 35 वर्षों तक सेवा दी। जिसमें प्रकाश मोहन्ती,किरतन महाकुड,गौरी शंकर महान्ती,फ्रांसिस हंस,अर्जुन राम तथा मारकंड नायक शामिल हैं। कार्यक्रम का आरंभ उप महाप्रबंधक एके विश्वास द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुआ। इसके बाद करुणाकर महंता ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। समारोह में महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, टीएस बनर्जी, उदय भान सिंह राठौर, गीता कुमारी आदि ...