चाईबासा, जुलाई 26 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के 177 छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग द्वारा साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मझगांव प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, जिप सदस्य पूनम जेराई, जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय, मझगांव बीडीओ विजय रंजन तिर्की व सीओ विजय हेमराज खालको,कल्याण पदाधिकारी सिरीप बाष्के थे। जानकारी के अनुसार, मवि ओलहानिया के 47, मवि सोनापोस के 37, मवि बलियापदा के 51, मवि धोबाधोबिन के 16, मवि सरगरिया के 26 छात्रों के बीच अतिथियों ने साइकिल बांटी। बीडीओ विजय रंजन तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है, साइकिल देने का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे दूरी के कारण उनके शिक्षा में बाधा उत्पन्न न हो इसलिए साइकिल दी जा रही है, आप सभ...