चाईबासा, मार्च 2 -- गुवा, संवाददाता। किरीबुरू आदिवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित और सेल-बीएसएल-किरीबुरु द्वारा प्रायोजित उणुरुम 2.0 आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी पारंपरिक खेलों और संस्कृति को बढ़ावा देना है। पहले दिन किरीबुरू फुटबॉल मैदान में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सेकोर, चुर, किते गलांग जैसे रोमांचक खेल शामिल थे। नोवामुंडी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने इन खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को आदिवासी कल्याण केंद्र में आदिवासी पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पारंपरिक अनुष्ठानों, पारंपरिक भोजन और कला की प्रदर्शनी का आयोजन होगा। यह दिन आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाने के लिए समर्पित रहेगा। कार्...