चाईबासा, नवम्बर 18 -- गुवा ।मंगलवार को किरीबुरू थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण जन-जागरूकता बैठक आयोजित की गई, जिसमें किरीबुरू थाना एवं छोटानागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिर्चीगड़ा, वालेहातू, टोपकोई, कुलातूपु, मारीदा, थालकोबाद, रातामाट, गुंडीजोड़ा, जोजोड़ेड़ा तथा चेरबालोर गांवों के ग्रामीणों, मुंडा, मानकी एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अंधविश्वास, अफवाह तथा मनगढ़ंत आरोपों के कारण समाज में अनावश्यक तनाव और हिंसा की घटनाएँ बढ़ती हैं, जो पूरी तरह अवैध एवं दंडनीय हैं। ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की शंका या विवाद की स्थिति में वे तुरंत पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर...