चाईबासा, जनवरी 12 -- गुवा। किरीबुरू-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों घटनाओं में एक बोलेरो तथा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों हादसों में किसी प्रकार की जानमाल की गंभीर क्षति नहीं हुई, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना में एक बोलेरो वाहन अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और सड़क किनारे पलट गया। वहीं दूसरी घटना में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार अथवा सड़क की खराब स्थिति के कारण संतुलन खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों ही मामलों में वाहन सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिय...