चाईबासा, जनवरी 22 -- गुवा । किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमड़ी गांव स्थित सारंडा जंगल में गुरुवार अहले सुबह नक्सलियों के किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए बैठक करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में सीआरपीएफ कोबरा और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की।सुरक्षा बलों ने दो हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में हवाई निगरानी के साथ-साथ पैदल सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नक्सलियों को सुरक्षा बलों की मौजूदगी की भनक लग गई और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, जिनमें एक एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि समाचार लिखे ज...