बोकारो, मई 21 -- किरीबुरू से पुरुलिया के रास्ते सवारी लेकर बोकारो आ रही अयोध्या बस संख्या ओडी11सी8797 मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे पिड्राजोड़ा कांड्रा के पास टाटा धनबाद हाईवे में किनारे खड़े टेलर संख्या बीआर09एएस0643 से टकरा गई। चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और हाईवे के किनारे खड़े उक्त टेकर में ठोक दिया। जिसमें चालक समेत बस में सवार पांच सवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के पीछे सीट पर बैठे दादा पोती दो सीट के बीच दब गए। भारी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। इधर दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। बस से घायल यात्रियों को बाहर निकाल कर निजी वाह...