चाईबासा, मई 12 -- गुवा। सेल, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल की सभी नर्सिंग स्टाफों ने एक साथ मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर खुशी साझा की। पूरे अस्पताल परिसर में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल देखने को मिला। इस खास मौके पर नर्सों ने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया और स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका को सम्मानित किया गया। नर्सिंग स्टाफ की सेवा भावना, कठिन परिश्रम और मरीजों के प्रति समर्पण को लेकर सभी ने खुले दिल से सराहना की। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ. नंदी जेराई उपस्थित रहीं। उन्होंने नर्सों को बधाई देते हुए कहा कि नसें किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं। इ...