चाईबासा, जून 6 -- गुवा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की किरीबुरु आयरन ओर माइंस की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर योजना के तहत सृजन फाउंडेशन झारखंड द्वारा जूट सामग्री निर्माण हेतु प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किरीबुरु के कम्युनिटी सेंटर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जूट सामग्री निर्माण के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएम कमलेश राय, विशिष्ट अतिथि सीजीएम धीरेन्द्र मिश्रा, सीजीएम सीबी कुमार, महाप्रबंधक नवीन कुमार, सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन रमेश सिन्हा, बी बासा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे। सृजन फाउंडेशन की सचिव, निदेशक, कार्यक्रम प्रभारी, सेल के अधिकारी, महिला समूह से जुड़ी महिलाएं एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों ने भी ...