चाईबासा, जून 8 -- गुवा।सेल किरीबुरु और मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदानों के लिए वर्षों की प्रतीक्षा के बाद बड़ी खुशखबरी सामने आई है। किरीबुरु स्थित साउथ ब्लॉक और मेघाहातुबुरु के सेंट्रल ब्लॉक के कुल 247 हेक्टेयर पहाड़ी भूभाग को स्टेज-2 फॉरेस्ट क्लियरेंस मिल गया है। इस मंजूरी के साथ इन खदानों में अब नए क्षेत्र में खनन गतिविधियों का मार्ग प्रशस्त हो गया है।स्टेज-2 क्लियरेंस की पुष्टि सारंडा के डीएफओ अविरुप सिन्हा ने भी की है। इस उपलब्धि के बाद सेल प्रबंधन अब राज्य सरकार एवं वन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लौह अयस्क खनन शुरू कर सकेगा।खदान प्रबंधन के लिए यह मंजूरी अत्यंत महत्वपूर्ण है। विशेषकर मेघाहातुबुरु खदान, जहां उच्च गुणवत्ता वाले अयस्क का भंडार लगभग समाप्ति की कगार पर था, के लिए यह राहत लेकर आई है। यदि यह अनुमति नहीं मिलती, तो दोनों खद...