मथुरा, नवम्बर 11 -- फरह क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ 22 सितंबर को हुए दुष्कर्म जैसे गंभीर प्रकरण में पुलिस की किरकिरी हुई है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद भी आरोपी पर दुष्कर्म एवं पाक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बजाए पुलिस ने आरोपी को तमंचे रखने के आरोप में जेल भेज दिया। अब जब पुलिस की किरकिरी हुई तो पुलिस ने बच्ची के साथ दुष्कर्म एव पॉक्सो में मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को पुन: गिरफ्तार कर लिया। इस समूचे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। फरह क्षेत्र के एक गांव में 22 सितंबर को क़रीब आठ वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। कुछ दिन बाद जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने 7 अक्तूबर को फ़रह थाने में तहरीर देकर पूरी घटना से पुलि...