आगरा, अगस्त 7 -- लोकसभा सदन में फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने नियम 377 के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र की तहसील किरावली के ग्राम पुरामना में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की केंद्र सरकार से मांग की। सांसद चाहर ने सदन में बताया उनके क्षेत्र में कुल 6 तहसीलें हैं, जहां रेलवे, डाक विभाग, सैन्य बलों एवं अन्य केंद्रीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक है। इन कर्मचारियों के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा से वंचित हैं। क्योंकि आज तक इन तहसीलों में एक भी केंद्रीय विद्यालय स्थापित नहीं किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से पुरामना ग्राम का उल्लेख किया जहां केंद्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध है। यह स्थान किरावली तहसील मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर तथा फतेहपुर सीकरी, अछनेरा जंक्शन और अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों स...