संभल, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव किरारी में सोमवार की रात हुई एक घर में चोरी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ग्रामीण राजेश की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की रात वह पत्नी व बच्चों के साथ अपने घर के आंगन में सोया हुआ था। रात को चोर ने उसके कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर 18 हजार की नगदी समेत चांदी का सामान व एक मोबाइल चोरी कर लिया। सुबह उठने पर चोरी होने की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...