संभल, दिसम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गाँव किरारी में बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें एक युवक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना गाँव किरारी की है। पीड़ित संतोष पुत्र होतीलाल ने पुलिस को बताया कि बिजली का तार डालने को लेकर गाँव के सत्यपाल पुत्र बद्रीनाथ, सर्वेश पत्नी सत्यपाल, पूनम पुत्री सत्यपाल और पूजा पुत्री सत्यपाल ने उन्हें और उनके परिवार को गंदी-गंदी गालियाँ दीं। संतोष के अनुसार जब उन्होंने, उनके पिता होतीलाल और माँ लीलावती ने गाली-गलौज का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट में तीनों को चोटें आईं। संतोष का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जान से ...