उरई, अक्टूबर 28 -- उरई। आमदनी बढ़ाने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा नए-नए तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। जालौन में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले सौ किमी परिधि के क्षेत्र में रोडवेज जनता बस सेवा संचालित करने जा रही है। सुविधा बीस प्रतिशत किराये में छूट के साथ मिलेगी। स्थानीय रोडवेज डिपो ने आधा दर्जन रूटों के प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे हैं। उरई रोडवेज के हाईवे स्थित बेड़े में सौ से अधिक बसें है। इनका संचालन झांसी-कानपुर के साथ गांव क्षेत्रों में होता है। पर उरई से 50 से 100 के डग्गामार वाहन भी चलने से ग्रामीण क्षेत्रों से रोडवेज को सवारियां न के बराबर मिलती हैं। डग्मामार के सापेक्ष रोडवेज बसों का किराया ज्यादा होने से लोग सफर से कतराते हैं। डग्गामारी रोकने के साथ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए रोडवेज डिपो जनता बस सेवा चलाने की तैयारी में जुट गई है।...