जमशेदपुर, मार्च 11 -- रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को रिजर्वेशन में मिलने वाली वर्षों पुरानी छूट बहाल करने की मांग को लेकर सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति होली के बाद आंदोलन करेगी। समिति की गांधी घाट पर सोमवार की सुबह हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि इसके तहत टाटानगर सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे देश की विषम परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने सारी जनसुविधाओं को बंद कर दिया था। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली सुविधा भी शामिल थी। कोरोना के बाद सभी जन सुविधाओं को फिर से बहाल कर दिया गया, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली सुविधा को नहीं चालू किया गया। समिति के बार-बार आग्रह पर भी इसे चालू नहीं किया गया। कुछ स...