हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी। देवभूमि व्यापार मंडल ने नगर निगम की दुकानों का किराया जमा करने पर मिल रही 10% छूट की अवधि तीन माह बढ़ाने की मांग की है। शुक्रवार को व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मेयर गजराज बिष्ट से मिला और ज्ञापन सौंपा। व्यापारी नेताओं ने बताया कि नगर निगम ने दुकानों के किराए के बिल जारी किए हैं, जिनमें 30 जून तक किराया जमा करने पर 10% की छूट का प्रावधान है। लेकिन अधिकांश किरायेदारों को बिल एक सप्ताह पहले ही प्राप्त हुए हैं। व्यापारियों ने कहा कि इतनी कम अवधि में किराया जमा कर पाना संभव नहीं है। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि छूट की समय सीमा तीन माह और बढ़ाई जाए जिससे व्यापारी बिना दबाव के किराया जमा कर सकेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा, प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष गोवि...