गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र में गाड़ियों की हेराफेरी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक मुरादाबाद के एक व्यक्ति ने उससे किराये पर लगवाने के लिए 11 गाड़ियां लीं और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर गिरवी रख दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डासना के रफीकाबाद कॉलोनी में रहने वाले नदीम का कहना है कि वह अपने दोस्तों और परिचितों की गाड़ियां किराये पर लेकर आगे किराये पर चलवाने का काम करते हैं। मुरादाबाद के रहने वाले उबैद-उल्ला ने शुरू में एक-दो गाड़ियां लेकर समय पर वापस कर उनका भरोसा जीत लिया। नदीम के मुताबिक विश्वास बढ़ने के बाद उबैद-उल्ला ने अलग-अलग समय पर उनसे कुल 11 गाड़ियां एक-एक महीने के लिए किराये पर ले लीं। इनमें विभिन्न कंपनियों की लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं। कुछ वाहन...