गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में किराये पर रहने वाले व्यक्ति ने फ्लैट को फर्जी दस्तावेज बनाकर दो बार बेच दिया। दोनों बार बैंकों ने लोन स्वीकृत कर दिया, जबकि फ्लैट पर पहले से ही एक लोन चल रहा था। लोन का नोटिस आने पर मालिक को पता चला, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। टीला शाहबाजपुर निवासी तेजवीर ने वर्ष 2019 में इंद्रप्रस्थ आवासीय कॉलोनी में फ्लैट खरीदा था। इसके लिए 25.60 लाख का लोन भी लिया था। बैंक के पास अभी भी मूल दस्तावेज हैं, क्योंकि लोन चल रहा है और वह नियमित रूप से किस्तें चुका रहे हैं। 26 जून को एक वित्त कंपनी से विजय ने फोन कर बताया कि फ्लैट पर 70 लाख से अधिक का लोन बकाया है। कॉल करने वाले ने दस्तावेज भी भेजे। इनकी जांच कराई तो पता चला कि उनके फ्लैट की दो बार फर्जी रजिस्ट्री हो चुकी है। हर बार अलग-अलग...