नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- देश का आम बजट पेश होने में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है। इस बार के बजट में टैक्सपेयर्स के लिए क्या कुछ बदलाव होंगे, ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन पिछली बार यानी एक फरवरी 2025 के बजट से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली थी। उदाहरण के लिए न्यू टैक्स स्लैब के तहत 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स से छूट दी गई तो स्टैडर्ड डिडक्शन 75 हजार रुपये कर दिया गया। ऐसी ही एक राहत उन लोगों को दी गई थी जो अपने मकान को किराया पर देकर कमाई करते हैं।क्या थी राहत? दरअसल, किराया पर टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) लगाने की सीमा यानी थ्रेशहोल्ड बढ़ाकर Rs.2.4 लाख से Rs.6 लाख कर दी गई है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति या कंपनी को सालाना Rs.6 लाख से कम किराया मिलता है, तो अब उस पर टीडीएस कटौती नहीं करनी होगी। पहले नियम के अनुसार, किराया एक साल में...