बरेली, दिसम्बर 28 -- साइबर ठगी के लिए किराये पर बैंक खाता देने के बाद रकम मिलनी बंद हुई तो खाताधारक ने खाता खुलवाने वाले के खिलाफ शिकायत कर दी। मगर पुलिस की जांच में मामला खुलने के बाद दोनों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रेमनगर में शाहबाद निवासी नदीम खान ने कुछ महीने पहले बारादरी निवासी मुस्तकीम के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। आरोप लगाया कि मुस्तकीम ने उसके नाम पर बैंक खाता खुलवाया और एटीएम कार्ड व पासबुक आदि अपने पास रख लिया। उसके इस खाते में लाखों रुपये का लेनदेन किया गया है। इस पर प्रेमनगर पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि नदीम के खाते में 20 जून से तीन नवंबर के बीच विभिन्न माध्यम से 61 लाख 94 हजार 862 रुपये आए हैं और उसने इसमें से 40 लाख 82 हजार 12 रुपये निकाल लिए हैं। मगर जब उसके खाते में पहली बार रक...