लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाजों ने सरकारी विभाग में 25 हजार रुपये प्रतिमाह पर एसयूवी लगवाने का झांसा दिया। पीड़ित ने बातों में आकर एसयूवी खरीदकर जालसाजों को दे दी। अब आरोपी किराया तो दूर एसयूवी भी नहीं लौटा रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सआदतगंज के मातादीन रोड निवासी विनायक गुप्ता के मुताबिक वर्ष 2024 मे उनके परिचित राजाजीपुरम सेक्टर-11 निवासी समीर खान और बस्ती एकपंगी के रहने वाले अश्विनी दुबे ने उनसे कहा कि सरकारी कार्यालय में उनकी पहुंच है। अगर वह उन्हें नई एसयूवी खरीदकर दें तो वह बस्ती स्थित सरकारी विभाग में किराए पर लगवा देंगे। जिसके बदले में उन्हें 25 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा। अगले वर्ष पांच हजार हजार रुपए बढ़कर 30 हजार रुपए हो जाएंगे। विनायक के मुताबिक बातो में आकर उन्होंने 26...