नई दिल्ली, मार्च 6 -- हाजीपुर में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक परिवार को बंधक बना चार लाख रुपए लूट लिये। विरोध करने पर एक युवक और महिला को गोली मार घायल कर दिया। सदर थाना क्षेत्र के जीतन चौक के पास बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दो बाइक पर सवार चार लोग नरेश राय के मकान में किराये का कमरा लेने की बात कह अंदर घुस गए। मुख्य द्वार पर शोभा देवी के भतीजे अमन कुमार ने कहा- मकान खाली नहीं है तब अपराधियों ने उससे पानी मांगा। पानी पिलाते वक्त ही दो अपराधियों ने घर का मेन गेट बंद कर दिया। हथियार के बट से अमन का सिर फोड़ दिया। घर में सफाई करने वाले सुलेखा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली बाएं कंधे पर लगी है। अपराधियों ने मकान मालिक शोभा देवी, भतीजा अमन कुमार एवं सुलेखा देवी को एक कमरे में बंद कर दिया और जेवरात व चार लाख रुपए लेकर मे...