पटना, अक्टूबर 22 -- बिहटा थाना क्षेत्र के दोघड़ा छिलका के पास किराये पर ऑटो लेकर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों में नौबतपुर के जमालपुरा निवासी राकेश कुमार, छोटू कुमार उर्फ शिवरंजन कुमार और पवन कुमार है। राकेश के खिलाफ मसौढ़ी थाने में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह तीन लोग आरा रेलवे स्टेशन से परेव जाने के लिए किराये पर ऑटो लेकर आ रहे थे। दोघड़ा छिलका पर पहुंचने के बाद तीनों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर अधमरा किया और ऑटो लेकर फरार हो गये। कर सोन बांध के किनारे झाड़ी मे फेंक दिया। जिसके बाद ऑटो लुटकर तीनों लुटेरा लेकर फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित करवाई करवाई करते हुए तीन घंटे के अंदर आनंदपुर के पास से लूटी गई ऑटो को बरामद करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाइक लू...