रायबरेली, मार्च 21 -- बछरावां। रायबरेली जिले के कुंदनगंज गांव में मेडिकल स्टोर संचालक से टेंपो के किराए को लेकर विवाद हो गया। सभी ने स्टोर संचालक सहित चार लोगों को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने 7 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। क्षेत्र के टोडरपुर गांव के रहने वाले शिव सिंह कुंदनगंज में कृष्णा मेडिकल स्टोर नाम से दुकान संचालित करते हैं। वह बुधवार रात को बछरावां कस्बे के वर्मा मेडिकल स्टोर से दवा लेकर ऑटो से कुंदनगंज जा रहे थे। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शिव सिंह ने बताया कि वह जैसे ही कुंदनगंज उतरे तो उनसे ऑटो वाले ने गत्ते का किराया मांगा। उन्होंने कहा कि गत्ते का किराया नहीं पड़ता है ।फिर ऑटो वाला किराया लेकर वहां से चला गया। इसके बाद तीन-चार लोग लेकर आया और धमकाने लगे। आरोप है कि रामली, शशि, सुमन, कविता, रामू और पंकज साह...