गंगापार, अगस्त 14 -- थाना क्षेत्र के खांई गांव निवासी कुलचन्द्र कोरी पुत्र शिवबहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने नाम पर नया ई-रिक्शा निकलवाया था, जिसे चलाने के लिए उन्होंने एक व्यक्ति को 350 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया था। आरोप है कि उसने मेले में एक-दो माह तक ई-रिक्शा चलाया, लेकिन किराया नहीं दिया। इसी कमाई से उसने एक और नया ई-रिक्शा खरीद लिया। जब कुलचन्द्र ने किराया मांगा तो वह टालमटोल करता रहा। कुलचन्द्र के अनुसार, किस्त लेट होने पर वो उसके घर पैसे लेने गए, तो उसने कहा कि वह कोई पैसा नहीं देगा और नशे में लाठी से उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसके घरवालों ने भी मिलकर लाठी-डंडों से पिटाई की, जिससे उनके बाएं पैर और दाहिने हिस्से में गंभीर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...