समस्तीपुर, दिसम्बर 30 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ले में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव उसके किराये के घर के एक कमरे में बेड पर अचेतावस्ता हालत में पड़ा हुआ मिला, जबकि कमरा अंदर से बंद था। बताया जाता है कि सुबह कमरे की खिड़की से एक बच्चे के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थिति संदिग्ध देख स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मकान मालिक की मौजूदगी में कमरे में प्रवेश किया, जहां महिला मृत अवस्था में पाई गई। मृतका की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगार गांव निवासी शैलेश पासवान की पत्नी पुनम कुमारी के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था और वहां नशे से संबंधित कुछ खाली पैकेट भी मिले हैं, जिससे मामला और संदेहास्पद...