अररिया, अगस्त 20 -- छह माह पूर्व युवक ने किया प्रेम विवाह,रक्षा बंधन में पत्नी गयी थी मायके अररिया शहर के गाछी टोला वार्ड संख्या 24 की घटना पुलिस व एसएफएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर शुरू की जांच अररिया, निज संवाददाता शहर के गाछी टोला वार्ड संख्या 24 स्थित किराए के मकान में रह रहे ठेला लगाकर सड़क किनारे रोजगार करने वाले एक युवा की मंगलवार की सुबह फंदे से लटक कर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक 25 वर्षीय करण कुमार राय अपनी पत्नी के साथ गाछी टोला स्थित किराये के मकान में रह रहा था। छह माह पूर्व ही युवक ने प्रेम विवाह किया था।रक्षा बंधन में पत्नी मायके गयी थी। मृतक युवक का पूरा परिवार कटिहार बरमसिया में रहता है। इधर फंदे से लटक कर आत्महत्या की खबर आसपास में फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और नगर थाना पुलिस ...