हाथरस, दिसम्बर 1 -- हाथरस। कोतवाली सदर इलाके की गणेश सिटी कॉलोनी स्थित बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। मकान ताला तोड़कर बदमाश सोने-चांदी के आभूषण व नगदी पार कर ले गए। पॉश कॉलोनी में चोरी की घटना से लोग काफी परेशान हो गए हैं। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली सदर इलाके की गणेश सिटी कॉलोनी स्थित एक मकान में आशुतोष बंसल किराए पर रहते हैं। उनकी हाथरस में ही ससुराल है। आशुतोष बंसल की मानें तो वह कुछ दिनों से लखनऊ में इलाज करा रहे थे और हाल ही में हाथरस स्थित अपनी ससुराल गए थे। शनिवार की दोपहर वह अपने किराए के मकान पर ताला लगाकर ससुराल लौट गए थे। रविवार की सुबह जब वह गणेश सिटी स्थित अपने मकान पर पहुंचे, तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ ...