बरेली, अगस्त 20 -- नवाबगंज। किराये के दो रुपये को लेकर ई रिक्शा चालक और सवारी के बीच हो रहे झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे भाजयुमो नेता संजीव कुमार पर ई रिक्शा चालक और उसके बेटे ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी अंगुली कट गई। परिजन ने भाजयुमो नेता को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में भाजयुमो नेता की ओर नवाबगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला कैलाशनगर में रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष संजीव कुमार हैं। रविवार को कस्बे में बाईपास मार्ग पर दही लेने के लिए गए थे। इस दौरान उनका परिचित ई रिक्शा चालक राम बहादुर और उसका बेटा किराये के दो रुपये को लेकर एक सवारी से झगड़ करते दिखे। इस पर उन्होंने बीच बचाव कराकर सवारी को समझाकर भेज दिया। दो रुपये न मिलने पर रामबहादुर और उसका बेट...