देवरिया, अप्रैल 11 -- मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सरकार का कानून व्यवस्था मजबूत करने पर बल है। कहीं थाना तो कहीं चौकी खोली जा रही है। लेकिन यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चौकी की स्थिति काफी खराब है। किराये के कमरे में संचालित होने वाली पुलिस चौकी में न तो शौचालय का इन्तजाम है और न ही स्नान करने की व्यवस्था। शौचालय की जरूरत होने पर पेट्रोल पंप के शौचालय का सहारा पुलिस कर्मियों को लेनी पड़ती है। कई बार कर्मियों ने इसकी शिकायत तो की, लेकिन पुलिस अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यूपी-बिहार बार्डर पर लार थाने की मेहरौना पुलिस चौकी है, जो सुरक्षा के लिहाज से सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। राम-जानकी मार्ग होने के चलते इस चौकी के रास्ते आवागमन ज्यादा है और शराब, पशु, सरिया समेत अन्य सामानों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती रही है। पु...