अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के उसरू मोहल्ले में एक छात्रा किराए के कमरे में फंदे से लटकी मिली है। मामले की जानकारी के बाद सिद्धार्थनगर से उसके परिजनों को बुलाया गया है। पुलिस ने मौका-मुआयना शुरू किया है और एफएसएल की टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया है। बताया गया कि सिद्धार्थनगर जिले के पथरा बाजार स्थित मरवटिया गांव निवासी घनश्याम दुबे की दो लड़कियां और एक लड़का यहां नगर कोतवाली के उसरू मोहल्ला में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करते हैं। सोमवार को बेटा कार्तिक दूसरी पहर लगभग चार बजे कमरे पर वापस लौटा तो देखा कि उसकी बहन अरबीएएस इंटर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा आयुषी दूबे कमरे में फदे से लटकी हुई है। इसके बाद उसने मकान मालिक और आसपास के लोगों तथा पुलिस को सूचित किया। चौकी प्रभारी नवीन मंडी जय किशोर अवस्थी ने बताया कि मौ...