मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चट्टी में किराये के कमरे में शनिवार को 28 वर्षीय पनीर कारोबारी प्रेम राय का फंदे से लटका शव बरामद हुआ। वह वैशाली जिलं के विद्दूपुर थाना के गोकुलपुर गांव का रहने वाला था। किराये के मकान में रहकर शहर में पनीर का कारोबार करता था। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया गया। वैज्ञानिकों ने एक घंटे से अधिक समय तक कमरे से साक्ष्य इकट्ठा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसका मोबाइल जब्त किया गया है। मौत के पीछे कोई और कारण तो नहीं, इस पर भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक प्रेम राय भगवानपुर चट्टी मोहल्...