रिषिकेष, अक्टूबर 10 -- डोईवाला नगर पालिका के विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला के वार्ड नंबर नौ सुनार गांव में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक मकान के किचन में आग लग गई। सोबन सिंह गुसाईं के इस मकान में लगी आग से किचन में रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही वार्ड सभासद प्रदीप नेगी जेटली तुरंत मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड और जौलीग्रांट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर कर्मियों ने किचन में जल रहे गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया। इसे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...