हापुड़, नवम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के नवरंगपुरी निवासी एक व्यक्ति को किरायेदार के साथ मारपीट करने का विरोध करना महंगा पड़ गया। दो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि मोहल्ला नवरंगपुरी निवासी सहज चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि बुधवार सुबह मोहल्ला रमपुरा निवासी आरिफ और उसका भाई दानिश उर्फ मेढ़क मोहल्ला में रहने वाले किरायेदार मानव के साथ मारपीट कर दी। इस बात की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मारपीट करने का विरोध किया। जिसके बाद दोनों भाईयों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान लाठी से निकले एक लोहे के छल्ला लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद...