मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मकान मालिक के खिलाफ नौ रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल वसूलने की सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जिला अभियोजन पदाधिकारी डॉ. आलोक कुमार हिमांशु ने यह आरोप लगाते हुए मकान मालिक सदर थाना के फरदो शिवनगर कॉलोनी निवासी अशोक सिन्हा को नामजद किया है। आरोप लगाया कि जब अवैध डिमांड का विरोध किया तो अशोक सिन्हा ने परिचित अपराधियों से नुकसान पहुंचवाने की धमकी दी। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एएसआई विजय कुमार को आईओ बनाया गया है। जिला अभियोजन पदाधिकारी ने पुलिस को बताया है कि वह तीन फरवरी 2025 से अशोक सिन्हा के मकान में रह रहे थे। मकान लेने से पूर्व तय हुआ था कि किराया के अलावा सरकारी दर पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा। जिस दिन मकान में प्रवेश किया था उस समय मीटर री...