रुडकी, अक्टूबर 12 -- पुलिस ने रविवार तड़के सत्यापन अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन किए। मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान किए गए, क्योंकि उन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इसके साथ ही फड़, रेडी, ठेली और अन्य संदिग्धो से नगद चालान कर शुल्क वसूला गया। रविवार को तड़के एक बार फिर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री मजदूरों, गुड़ की चर्खियों, घरेलू किरायेदारों और अन्य संस्थानों में कार्यरत मजदूरों के दस्तावेजों की गहन जांच की। पुलिस की इस कार्रवाई में विशेष रूप से उन मकान मालिकों पर नजर रखी गई, जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। जांच के दौरान पाया गया कि 4 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों के सत्यापन की प्रक्रिया को नजरअंदाज किया था। इसके लेकर मकान मा...