रुडकी, जुलाई 11 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है। बताया कि वह किराए के मकान में रहती है, जहां एक अन्य व्यक्ति भी पास के मकान में ही किराये पर रहता है। महिला ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले उक्त व्यक्ति ने उसकी बैटी को अपने मकान में बुलाकर उसके साथ अभद्रता की। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। महिला ने बताया कि समझाने पर भी आरोपी अपना रवैया नहीं बदल रहा है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की म...