फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- नूंह। नूंह पुलिस ने नौकर और किराएदारों की वैरिफिकेशन (सत्यापन) का अभियान शुरू किया है। इसका मकसद आपराधिक तत्वों की पहचान करना है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने लोगों से अपने-अपने नौकर और किराएदारों की वैरिफकेशन करवाने का आग्रह किया है। यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए किरायदारों और नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है। इसमें लाेगों को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराए पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते हैं । उनका रिकार्ड न तो मकान मालिक के पास होता ना पुलिस के पास होता है। इसे देखते हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाना जरूरी है। उन्होंने...