मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- शहर में किरायेदार व नौकरों के सत्यापन का अभियान एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने रात्री में घरों पर पहुंचकर पुलिस के साथ सत्यापन के अभियान की शुरूआत की। अपराध पर शिकंजा कसने के लिए शहर में किरायेदार व नौकरों के सत्यापन अभियान की शुरूआत की गई है। देर रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस के साथ घर-घर जाकर किरायेदारों, घरेलू व्यवसायिक नौकरों का सत्यापन कराया। उन्होने मकान मालिकों को बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से किरायेदारों का सत्यापन का अभियान शुरू किया गया है। मकान मालिक अपने मकान में किरायेदार रखने से पहले संबंधित थाने पर पहुंचकर पुलिस को किरायेदार के संबंध में पूरी जानकारी दे, ताकि उसका सत्यापन कराया जा सके। यह पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। एसपी सिटी ने बता...