विकासनगर, अक्टूबर 5 -- विकासनगर,संवाददाता। कोतवाली सहसपुर पुलिस ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र में किरायेदारों और बाहरी लोगों का सत्यापन कर पूछताछ की। इस दौरान 15 मकान मालिकों की ओर से किरायेदारों का सत्यापन न करने पर उनसे डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही पांच संदिग्ध व्यक्तियों को कोतवाली में लाकर पूछताछ की गई। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर, शंकरपुर, सिंहनीवाला और धर्मावाला क्षेत्रों में अभियान चलाकर किरायेदारों एवं बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। बताया कि अभियान के दौरान 15 मकान मालिक ऐसे मिले,जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। बताया कि उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं छह संदिग्ध व्यक्त...