देहरादून, अक्टूबर 12 -- हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रविवार को डोर-टू-डोर किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किरायेदारों की जानकारी एकत्र की। सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों को चेतावनी देते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई गई। पुलिस ने कहा कि बिना सत्यापन के किसी को भी किराए पर न रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का उद्देश्य शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...