फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- पलवल। एसपी वरुण सिंघला ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में रह रहे किरायेदारों और नौकरों की जल्द पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। उन्होंने कहा कि कई अपराधी बाहरी राज्यों से आकर किराये पर रहते हैं और अपराध कर भाग जाते हैं, जिससे पहचान मुश्किल होती है। एसपी ने पार्षदों, सरपंचों, मालिकों और संस्थानों से कहा कि सभी किरायेदारों की सूची पुलिस को दें। बाहरी कर्मचारियों को वेरिफिकेशन के बिना काम पर न रखें। उन्होंने कहा कि सत्यापन से अपराध पर रोक लगती है और संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत डायल 112 पर सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...