पटना, सितम्बर 30 -- एसके पुरी थाना क्षेत्र में रहनेवाले चिकित्सा पदाधिकारी आनंद कुमार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित समस्तीपुर के पूसा में तैनात हैं। सोमवार को वे किराए की कार से पूसा जा रहे थे। ताजपुर के समीप उनका चालक से विवाद हो गया। इसके बाद वे बिना किराया चुकाए अन्य कार से पूसा चले गए। वहां से लौटने पर सोमवार की शाम उनके घर के समीप कार चालक और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने आरोपितों पर 10 हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत के बाद एसके पुरी पुलिस ने मंगलवार को चालक सतीश कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक चिकित्सा पदाधिकारी आनंद कुमार परिवार के साथ नॉर्थ एसके पुरी इलाके में रहते हैं...