औरैया, नवम्बर 16 -- कुदरकोट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बस का किराया मांगना चालक और परिचालक को भारी पड़ गया। करीब पांच बजे कुछ युवकों ने बस चालक और परिचालक से लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। घटना के बाद पुलिस में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर दो नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पथरिया बड़ा गांव निवासी मोहित कुमार पुत्र चमन प्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बस का किराया मांगने पर यश गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता, नितिन गुप्ता पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता और उनके साथ मौजूद कई अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में चालक और परिचालक को चोटें आईं। कुदरकोट थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद दोनों युवकों और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानू...