संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरनगर। किराया मांगने पर दुकानदार और उसके लोगों ने दुकान के मालिक को गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी। बड़ी सरौली के रहने वाले किशुन पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद का आरोप है कि वह अपने ब्लॉक खलीलाबाद द्वारा आवंटित दुकान नंबर-21 के किराएदार हरीओम जायसवाल पुत्र गोपाल जायसवाल से दो दिसंबर को विगत 54 माह का किराया मांगने पहुंचे। किराएदार ने उसका किराया देने के बजाय गाली गलौज करना शुरू कर दिया। फोन कर दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता, सुनील, गौरव, राम सुन्दर तथा स्वयं हरिओम गोलबंद होकर गाली गलौज मार पीट पर आमादा हो गए। आरोप है कि उक्त लोग ईट पत्थर उसके ऊपर चलाने लगे। वह किसी तरह जान बचाकर भागा। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। उपरोक्त लोगों द्वारा जान माल की धमकी दी जा रही है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बतायाा कि हरीओम, दीपक गुप...